डीएम ने संयुक्त संघर्ष समिति को दी चेतावनी

झांसी। जिलाधिकारी श्री आंद्रा वामसी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार पी ने जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में विद्युत विभाग के अधिकारियों से वार्ता की और निर्देश दिए कि विद्युत विभाग के निजी करण का विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा शांतिपूर्ण विरोध हो। संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा कार्य बहिष्कार के दौरान किसी भी प्रकार से कानून व्यवस्था ना बिगड़े, यदि ऐसी कोई स्थिति उत्पन्न होगी तो कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

जिलाधिकारी ने ग्रामीण व नगरीय विद्युत वितरण खंड के अधिकारियों के साथ वार्ता करते हुए यह सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए कि आपके कार्य बहिष्कार से जनता को समस्या नहीं होनी चाहिए और विद्युत सब स्टेशन पर भीड़ भाड़ कतई ना हो। अभी विभागीय अधिकारी/ कर्मचारियों द्वारा 3 घंटे कार्य बहिष्कार किया जा रहा है, जैसा कि बताया गया कि संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा 5 अक्टूबर 2020 से पूर्ण कार्य बहिष्कार प्रस्तावित है, यदि पूर्ण कार्य बहिष्कार में कहीं भी समस्या उत्पन्न होगी तो कार्यवाही सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि आपके पूर्ण कार्य बहिष्कार से जनता को समस्या ना हो और ना ही कानून व्यवस्था बिगड़ने पाए इसे अवश्य सुनिश्चित कर लें। इस मौके पर अधीक्षण अभियंता श्री जे पी एन सिंह, श्री श्री राम गर्ग अधिशासी अभियंता श्री डी यादुवेंद्र, श्री अनुभव कुमार ,श्री शैलेंद्र कटियार, श्री विनोद जयसवाल, श्री अनीष माथुर उपस्थित रहे ।