झांसी। अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी श्री दिनेश कुमार पी0 द्वारा चलाये जा रहे *ऑपरेशन बज्र* के तहत कार्यवाही करते हुए झाँसी पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी झाँसी द्वारा उ0प्र0 गुंडा नियंत्रण नियमावली 1970 के अंतर्गत जनपद के चार अभियुक्त 1- निक्की वर्मा पुत्र विनोद वर्मा निवासी सागर गेट अंदर थाना कोतवाली जिला झाँसी को 28 नवंबर 2020 (दो माह) तक जिलाबदर घोषित किया गया है इसी क्रम में अभियुक्त 2- पुष्पेंद्र पुत्र मुन्ना उर्फ महेंद्र निवासी मुहल्ला सुभाष नगर कस्बा व थाना पूँछ जिला झाँसी को 28 नवंबर 2020 (दो माह), 3- गोविंद बाल्मीकि पुत्र कुक्कू बाल्मीकि निवासी टाल मोहल्ला थाना सदर बाजार जिला झाँसी को 28 नवंबर 2020 (दो माह), 4- देवेंद्र शर्मा पुत्र चिन्ना उर्फ परमेश्वरी दास निवासी सिमथरी थाना चिरगाँव जिला झाँसी को 28 नवंबर 2020 (दो माह) तक उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण नियमावली 1970 के तहत जिले की सीमाओं से निष्कासित (जिलाबदर) किया गया है। उपरोक्त सभी अभियुक्त जिले की सीमाओं के अंदर पाए जाए तो कृपया नजदीकी पुलिस थाना को सूचना दें।

उल्लेखनीय है कि अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान *ऑपरेशन बज्र* के तहत झाँसी पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर पूर्व में 11 अभियुक्त जिलाबदर घोषित किया जा चुके है।