झांसी। झाँसी व्यापार मंडल उ.प्र ने अध्यक्ष संतोष साहू के नेतृत्व में सांसद झाँसी-ललितपुर अनुराग शर्मा को केंद्रीय परिवहन एवं राज्य मार्ग मंत्री भारत सरकार के नाम ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में झाँसी- दतिया फोरलेन पर एक नया टोल बैरियर प्रारंभ किया है,उस पर झाँसी वासियो की गाड़ी से भी जो माता पीताम्बरा सिद्धपीठ के दर्शन करने जाते है उनसे भी टोल वसूला जाता है।ज्ञापन में मांग की गई कि शानिवार एवं वर्ष की दो नवरात्रि पर झाँसी के निजी वाहनों से दर्शन हेतु जाने पर टोल मुक्त किया जाए एवं झाँसी के वाहनों को लोकल की तर्ज पर मासिक पास की सुविधा प्रदान की जाए। इस दौरान मनमोहन गेडा,राजेन्द्र अग्रवाल,राजू बुकसेलर,संजय अग्रवाल, दिनेश वर्मा(एडवोकेट),चौधरी फ़िरोज़,दीपक साहू आदि उपस्थित रहे। अंत मे आभार संयोजक राघव वर्मा ने किया।