झांसी। प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम हेतु ट्वीट के माध्यम से आव्हान कर जन आन्दोलन में भागीदारी हेतु अपील की I रेल मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन्स के अनुपालन में मंडल रेल प्रबंधक श्री संदीप माथुर के दिशानिर्देशन में झाँसी मंडल में कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम हेतु जन आन्दोलन के अंतर्गत विभिन्न आयोजन किये गये I इस आयोजन के तेहत मंडल रेल प्रबंधक प्रांगण में श्री माथुर द्वारा मंडल कार्यालय में उपस्थित सभी कर्मचारियों को शपथ ग्रहण करायी गयी, जिसके अंतर्गत सभी ने कोविड-19 से सदैव सतर्क रहने, जागरूक रहने, संक्रमण से जुडे खतरों के बारे में पूर्ण जानकारी रखने, विषाणु के प्रसार की रोकथाम सम्बंधित व्यवहार का अनुसरण करने तथा दूसरों को भी गलतियां करने से रोकना, मास्क / फेस कवर सदैव पहने रहना, दूसरों से कम से कम दो गज की दूरी बनाये रखना तथा हाथों को समय-समय पर नियमित रूप से साबुन से धोने जैसे महत्पूर्व कार्यों से जुडी शपथ ग्रहण करायी गयी I
श्री माथुर ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा की आजकल देखा जा रहा है कि लोगों द्वारा कोरोना संक्रमण के सम्बंधित प्रोटोकॉल के अनुपालन में ढील बरती जा रही है, इस कारण से कई देशों में इस बिमारी से जुड़े केसों की संख्या में निरंतर गिराव के बाद भी अचानक उझाल देखा गया है I आगामी त्योहारों को देखते हुए हमें अत्यधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है, जिसमें निरंतर हाथों का साबुन से 20 सेकंड तक धोना तथा मास्क का सही तरीके से प्रयोग एवं दूसरों से 06 फिट की दूरी बनाए रखने की आवश्यकता है I
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के अतिरिक्त सभी स्टेशनों जैसे झाँसी, ग्वालियर, दतिया, डबरा, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, उरई, खजुराहो सहित अन्य सभी स्टेशनों, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कार्यालय, कोचिंग डिपो, कार्मिक विभाग तथा अन्य कार्यालयों में कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम हेतु जन आन्दोलन सम्बंधित बैनर प्रदर्शित करते हुए शपथ ग्रहण कराई गयी I जन आन्दोलन के वृहद प्रचार-प्रसार हेतु मंडल के स्टेशनों पर उपलब्ध उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से सभी रेलकर्मियों के साथ-साथ स्टेशन पर उपस्थित यात्रियों को भी इस जन आन्दोलन में भागीदारी हेतु प्रोत्साहित किया गया I
रेलगाड़ियों के संचालन में लगातार बढ़ोतरी के द्रष्टिगत यात्रियों को इस अभियान से जोड़ना अतिआवश्यक है, इस कारण से हर स्टेशन पर कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम हेतु यात्रियों व रेलकर्मियों को सभी माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है I साथ-साथ यह भी बताया जा रहा है की जब तक वैक्सीन नहीं, मास्क और उचित व्यवहार का पालन सुनिश्चित करें, जिससे इस विषाणु के संक्रमण से बचा जा सके I
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (तकनीकी) श्री अमित सेंगर एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री दिनेश वर्मा सहित वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री नवीन दीक्षित सहित अन्य शाखाधिकारी, निरीक्षक, पर्यवेक्षक तथा स्टाफ उपस्थित रहे I