झांसी। रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है कि गाडी संख्या 09305/09306 डॉ अम्बेडकर नगर से कामाख्या एक्सप्रेस (साप्ताहिक) का संचालन 15 अक्टूबर से (प्रत्येक गुरूवार) किया जा रहा है I गाडी संख्या 09305 का संचालन 15 अक्टूबर से डॉ अम्बेडकर नगर से कामाख्या हेतु साप्ताहिक तौर पर किया जा रहा है I इसी प्रकार गाडी सं 09306 का संचालन 18 अक्टूबर से कामख्या से (प्रत्येक रविवार)को होगा I इस गाडी की समय-सारणी नियमित गाडी के अनुसार ही रहेगी I झाँसी मंडल में इसका ठहराव ललितपुर, झाँसी तथा उरई स्टेशन पर दिया गया है I