झांसी। जनपद के थाना बबीना क्षेत्र अंतर्गत कबूतरा डेरा नया खेड़ा में आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम ने जब छापा मारा तो आंखें खुली की खुली रह गई। डेरा में हालांकि कोई पकड़ा तो नहीं गया पर 340 लिटर रेक्टीफायड स्प्रिट का जखीरा बरामद हुआ। इससे साबित होता है कि डेरा पर रेक्टीफायर स्प्रिट से शरा बनाई जाने  लगी है।

दरअसल, पर्वों की श्रृंखला को देखते हुए अवैध शराब माफिया द्वारा कच्ची व मिलावटी शराब का उत्पादन व जखीरेबाजी करना शुरू कर दी गई है। इसको देखते हुए आबकारी विभाग द्वारा विशेष सतर्कता बरती जा रही है।इसी क्रम में झांसी में जिलाधिकारी आंद्रा वामसी व उप आबकारी आयुक्त झांसी प्रभार एसके राय के निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी प्रमोद कुमार गोयल, सहायक आबकारी आयुक्त एस एस एफ ए कृष्ण मोहन के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र प्रथम शिशुपाल सिंह, आबकारी निरीक्षक एस एस एफ ए अमित कुमार, नीलम एवं बबीना थाना प्रभारी निरीक्षक शिव प्रसाद द्वारा दल-बल सहित बबीना के कबूतरा डेरा नया खेड़ा में छापा मारा। इस कार्रवाई के पूर्व डेरा से अवैध कारोबारी रफूचक्कर हो गये थे। टीम ने जब डेरा की तलाशी ली तो वहां ड्रमों में भरी लगभग 340 लिटर रेक्टीफायड स्प्रिट का जखीरा पकड़ा गया। टीम इस जहरीले तरल के जखीरे को देख कर आश्चर्य चकित रह गयी। गौरतलब है कि अभी तक किसी भी कबूतरा डेरा पर रेक्टीफायड स्प्रिट नहीं बरामद हुआ। इससे स्पष्ट है कि डेरा में रेक्टीफायड स्प्रिट से जहरीली शराब बनाने की तैयारी थी।