– कई एकड़ खेती नष्ट, पीएसी तैनात
झांसी। जनपद के रक्सा थाना अंतर्गत राजघाट नहर क्षेत्र में गैस पाइप डालते समय लापरवाही से की जा रही खुदाई के दौरान अचानक राजघाट नहर क्षतिग्रस्त हो गई और लाखों लीटर पानी ने खेतों की फसल को बर्बाद कर दिया। इससे ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई। ग्रामीणों का आक्रोश देख कर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने डेरा जमा लिया है, साथ ही पीएसी की एक कंपनी तैनात कर दी गई है।
दरअसल, जिले में रक्सा क्षेत्र में एक कंपनी गैस पाइप लाइन डालने का काम कर रही है। इन दिनों पाइप लाइन हेेतु खुुदाई रक्सा क्षेत्र में राजघाट नहर किनारे चल रहा है। सोमवार की सुबह पाइप के लिए खुदाई करते समय लापरवाही के चलते अचानक राजघाट नहर का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त गया।
देखते ही देखते कुछ ही मिनटों में नहर का पानी तेजी से खेतों में घुस गया। खेतों में विशाल जलधारा के गति से खेती को नष्ट करते देखकर ग्रामीण घबरा गए। पानी की गति इतनी तेज थी कि खेत पर रखा ट्रेक्टर भी बह गया। बताया गया है कि इस दौरान लाखोंं गैलन पानी बह गया। पानी देखकर ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई। खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे अधिकारियों की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। सुुुरक्षा की दृृष्टि से मौके पर पीएसी की एक कंपनी तैनात कर दी गई है। इसके बाद शहर के क्षतिग्रस्त हिस्सा की मरम्मत की जा रही है।
 
		













