– 4 लैपटॉप, 29 मोबाइल फोन, एल ई डी, सेट अप बाक्स, नोट बुक पर्ची व 81200 रुपए बरामद
झांसी। क्रिकेट के चल रहे महाकुंभ आईपीएल के शुरू होते ही सट्टा माफिया सक्रिय हो गए। जनपद में सटोरियों पर कार्रवाई हेतु एसएसपी दिनेश कुमार पी के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर विवेक त्रिपाठी व सीओ राजेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में एस ओ जी व थाना सीपरी बाजार पुलिस ने आईपीएल के सटोरियों पर निगाह रखते हुए कुछ संदिग्ध मोबाइल के नम्बर सर्वलांस पर लगा दिए थे। इसी क्रम में संयुक्त टीम को देर रात बड़ी सफलता मिल गई। टीम ने जय अकादमी स्कूल के पीछे मुरारी नगर में एक आवास पर छापा मार। इस कार्रवाई में दर्जन भर सटोरियों को दबोच कर चार पहिया वाहन, 4 लैपटॉप, 29 मोबाइल फोन, एल ई डी, सेट अप बाक्स, नोट बुक पर्ची व 81200 रुपए बरामद कर लिए। पकड़े गए सटोरिए उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश व उत्तराखंड विहार महाराष्ट्र तक अपना जाल बिछाए हुए थे। आशंका जाहिर कि जा रही है कि अभी और भी इस मकड़जाल में कुछ मछलियां फस सकती है।
पूछताछ में पकड़े गए सटोरिए ने अपने नाम मध्य प्रदेश के जिला इंदौर एवन्यू खंडवा रोड तेजाजी नगर निवासी सरगना प्रेम डोदेजा, तरुण, दीपक जग्गा, संजय हिंडवानी, गिरीश पंजाबी उल्लास नगर महाराष्ट्र निवासी गिरीश पंजाबी, खातीबाबा इंदौर निवासी कैलाश मदान, हितेश सिंधी कालोनी नवाबाद झांसी, मुमताज दरभंगा बिहार, दीपक चौरसिया नििासी रतलाम, राम गौतम देहरादून, शुभम उपाध्याय निवासी झांसी के तिल्यानी बजरिया, अतुल पाखरे निवासी छनिया पुरा झांसी बताया।
सीओ राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए सटोरियों के तार बुुंदेलखंड, इंदौर समेत दिल्ली से जुड़े बताए जा रहे हैंंं। उन्होंने बताया कि जांच पड़ताल में जो भी नाम उजागर होोगा पकड़ा जाएगा । पकड़ा गया गिरोह बड़े पैमाने पर सट्टा खिलाता था। पूछताछ में टीम को कई अहम जानकारियां भी मिली हैं