झांसी। झांसी-ललितपुर मार्ग पर मप्र से सटे बबीना थाना क्षेत्र के नौहोरा गाँव के पास रोड़ किनारे चल रही जेसीबी से रविवार को फाॅरच्यूनर गाड़ी टकरा कर कुुएं में गिर जाने से बबीना के आबकारी ठेकेदार की मौत हो गई।
दरअसल, बसई के पूर्व सरपंच व आबकारी ठेकेदार अशोक राय घर से अपनी फोरच्यूनर कार क्रमांक एमपी 32 सी 2420 से झांसी की ओर जा रहे थे तभी मप्र से सटे बबीना थाना क्षेत्र के नौहोरा गाँव के पास रोड़ किनारे चल रही जेसीबी क्रमांक एमपी 09 जीएच 0121 से टकराकर उनकी गाड़ी कुंए में जा गिरी। घटना में अशोक व उनकी कार का चालक राहुल एवं उनका गनर गंभीर रुप से घायल हो गए।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कुएं से गाड़ी को बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायल अशोक राय, ड्राइवर राहुल व गनर को झांसी मेडीकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। वहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद अशोक राय को मृत घोषित कर दिया वहीं चालक की हालत गंभीर बनी हुई है जबकि गनर की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। इस दुर्घटना की खबर से बसई में मातम छा गया। लोगों ने उनके प्रति शोक व्यक्त करते हुए अपनी दुकानें तक बंद कर दी।