झांसी। उमरे के झाँसी मंडल कोविड-19 के दौरान विषम परिस्थितियों के बावजूद निरन्तर उपलब्धियों की नई सीढि़यां चढ़ता जा रहा है ।
विशेष तौर पर माह अक्टूबर 2020 में मंडल द्वारा एक दिवस 17 अक्टूबर को सर्वाधिक 633 वैगन पर लगभग 33 हजार टन माल लदान करते हुए 3.20 करोड़ रूपए का राजस्व अर्जन किया गया I यह प्रदर्शन इसी वित्तीय वर्ष 2020-21 के 22 जून 2020 को लदान किये गए 595 वैगनों से लदान किये गए 30 हजार टन माल से प्राप्त राजस्व रु.2.95 करोड़ से 8.4 प्रतिशत अधिक रहा I
इस प्रकार मंडल ने माल लदान एवं राजस्व अर्जन के लक्ष्यों को पीछे छोड़ कर नये कीर्तिमान स्थापित किये। मंडल की यह उपलब्धि इस संदर्भ में और अधिक उल्लेोखनीय हो जाती है कि इस मंडल रेल के परिधि में रेलवे की माल लदान में मुख्यतः योगदान करने वाले प्राकृतिक संसाधन जैसे कोयला या लौह अयस्के आदि नही पाये जाते हैं। मंडल रेल प्रबंधक श्री संदीप माथुर के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री नवीन दीक्षित के नेतृत्व व सक्रिय प्रयासों का ही प्रतिफल है कि वर्तमान ग्राहकों द्वारा प्रेरित होकर अधिक माल लदान किया गया। झाँसी मंडल का माल लदान में लक्ष्यों को पार करना इस परिक्षेत्र की अर्थव्यसवस्था के लिये अच्छा संकेत है एवं यह दिखाता है कि अत्य्धिक प्रतिस्पर्धा वाले इस सेगमेंट में झाँसी मंडल प्रगति पर निरन्तर अग्रसर है ।