झांसी। 20 अक्टूबर को लगभग 15.45 बजे जब गाड़ी संख्या 02442 बिलासपुर राजधानी अपनी चरम गति से होडल रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी कि घबराए यात्री हंगामा करते हुए चिल्लाने लगे कि गाड़ी में धुंआ निकल रहा है। गाड़ी में अनुरक्षण दल HC/R.S अहिरवार, HC/यशवंत सिंह, CT/नरपाल सिंह तैनाती झाँसी स्टेशन सतर्क हो गए। टीम ने चलती गाड़ी में लगी आग बुझाने के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों का बखूबी पालन करते हुए सर्वप्रथम ACP खींच कर गाड़ी को रोका व त्वरित कार्यवाही करते हुए अपनी सूझ-बूझ से अन्य यात्रियों का सहयोग लेते हुए अग्निशामक यंत्रो की सहायता से कोच नंबर B2 के AC पैनल में लगी आग पर काबू पा कर सैकड़ो यात्रियों की जान ही नहीं बचाई वरन करोड़ो की रेल संपत्ति के होने वाले भारी नुकसान से बचाया। आग बुझाने की कार्यवाही में गाड़ी 10 मिनट्स ट्रेन विलंबित हुई। रे.सु.ब अनुरक्षण दल के इस सूझ-बूझ भरे कार्य की प्रशंसा करते-करते यात्री थक नहीं रहे थे।