झांसी। झांसी मंडल यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी हेतु निरंतर प्रयत्नशील है I मंडल रेल प्रबंधक श्री संदीप माथुर के मार्गदर्शन में यात्रियों को अधिक सुविधा प्रदान करने हेतु मंडल के लगभग सभी स्टेशनों पर Wi-Fi सुविधा उपलब्ध करायी गयी है I स्टेशनों पर उपलब्ध यह सुविधा अत्यधिक लोकप्रियता प्राप्त कर रही है, जिससे इस बात की पुष्टी होती है की मोबाइल इन्टरनेट के बावजूद वाई- फाई सुविधा उपयोगकर्ताओं को अधिक पसंद है I इसी रुझान को ध्यान में रखते हुए मंडल द्वारा क्रमबद्ध तरीके से सभी स्टेशनों पर वाई-फाइ सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है I

मंडल के दतिया, डबरा स्टेशन सहित कुछ छोटे स्टेशनों पर यह सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य प्रक्रियाधीन है शेष सभी स्टेशन वाई-फाई सुविधा से लैस किये जा चुके हैं I मंडल के हेतमपुर-आगासोद रेल खंड, झाँसी-भीमसेन रेलखंड, झाँसी-महोबा, महोबा-खजुराहो, ललितपुर-खजुराहो, बांदा-भीमसेन तथा बांदा-चित्रकूट रेलखंड वाई- फाई सुविधा से लैस किये जा चुके हैं I

डिजिटल भारत के विजन से प्रेरित होकर, भारतीय रेल द्वारा स्टेशनों को तीव्रता से मुफ्त वाई- फाई सुविधा उपलब्ध कराकर भारतीय रेलवे के स्टेशनों को डिजिटल समावेष प्लेटफार्म में बदलने की योजना तैयार की गयी है I इस सुविधा के माध्यम से उपयोगकर्ताओं को सर्वश्रेष्ठ इन्टरनेट अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है I यह नि:शुल्क वाई- फाई सुविधा हर यात्री के लिए उपलब्ध होगी जिसके पास KYC सत्यापित मोबाइल कनेक्शन तथा स्मार्ट फ़ोन उपलब्ध होगा I यह रेल वायर नाम से उपलब्ध होगी I रेल वायर होम पेज पर मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, जिससे SMS के माध्यम से OTP प्राप्त होगा I OTP रेल वायर के होम पेज पर दर्ज करते ही आप हाई स्पीड इन्टनेट सुविधा का लाभ उठाते हुए, मनपसंद ब्राउजिंग कर सकते हैंIयह सुविधा प्रारम्भिक 30 मिनट हेतु नि:शुल्क रूप से उपलब्ध है I