झांसी। जिला पूर्ति अधिकारी तीर्थ राज यादव ने बताया कि 21 से 30 अक्टूबर 2020 के मध्य ( द्वितीय वितरण चक्र ) आगामी त्योहारों के दृष्टिगत पीएम जी के ए वाई के अंतर्गत अंत्योदय तथा पात्र गृहस्थी राशन कार्डों पर नि:शुल्क वितरित होने वाले प्रति यूनिट 3 किग्रा गेहूं , 02 किग्रा चावल एवं प्रतिकार्ड 01 किग्रा चना के साथ-साथ, प्रत्येक अंत्योदय राशन कार्ड पर तीन माह (अक्टूबर-नवंबर- दिसंबर) की चीनी का वितरण एक साथ 03 किग्रा प्रति कार्ड की दर से कोटे की दुकानों से किया जाएगा। अंत्योदय राशन कार्ड धारक अपनी मूल दुकान से ही चीनी प्राप्त कर सकते हैं, पोर्टेबिलिटी के माध्यम से चीनी का वितरण नहीं किया जाएगा‌।अन्त्योदय कार्डों पर चीनी का वितरण मूल्य ₹18/- प्रति किलोग्राम है। पात्र गृहस्थी राशन कार्डों पर केवल गेहूं/चावल तथा चना का ही निशुल्क वितरण होगा।अन्त्योदय कार्डधारकों को निशुल्क गेहूं/चावल तथा चना के साथ-साथ ₹18/- प्रति किलोग्राम की दर से 03 किलोग्राम चीन का वितरण किया जाएगा। कोविड-19 महामारी के संचरण के रोकथाम हेतु उचित दर दुकानों से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए राशन कार्ड धारक मुंह को मास्क, गमछा अथवा दुपट्टा से ढककर हाथ को साबुन/पानी धोकर ई-पास मशीन के माध्यम से आधार प्रमाणीकरण द्वारा राशन प्राप्त करें।