– घटनाओं पर पूर्ण नियंत्रण हेतु 24 घण्टे कन्ट्रोल रुम शुरु

झांसी। जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने अवगत कराया है कि राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के निर्देशों के क्रम में जनपद झांसी में पराली जलाने की घटनाओं पर पूर्ण नियंत्रण हेतु जनपद स्तर पर उप कृषि निदेशक झांसी कार्यालय में कन्ट्रोल रुम की स्थापना की गयी है। जिसका नम्बर 0510-2442938 है। यह कन्ट्रोल रुम प्रातः 06.00 बजे से रात्रि 10.00 तक संचालित रहेगा। किसानों व सम्मानित नागरिकों से अनुरोध है कि जनपद में कही भी पराली/कृषि अवशेष जलाने की घटना की सूचना उक्त नम्बर पर उपलब्ध कराने का कष्ट करें ताकि तत्काल नियमानुसार कार्यवाही की जा सके। कन्ट्रोल रुम के प्रभारी अधिकारी संजीव कुमार सिंह, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी झांसी मो0नं0-9458065687 तथा प्रथम पाली में अनिल जाट प्रा0सहा0 प्रातः 06.00 बजे से अपरान्ह 12.00 बजे तक, द्वितीय पाली में उमाशंकर झा प्रा0सहा0 अपरान्ह 12.00 बजे से सायंकाल 06.00 बजे तक एवं तृतीय पाली में सायंकाल 06.00 बजे से रात्रि 10.00 तक धर्मराज मीणा प्रा0 सहा0 को तैनात किया गया है। जिलाधिकारी ने अपील की कि खेतों में पराली/कृषि अवशेष कदापि न जलायें। इससे जहां एक ओर हमारा पर्यावरण प्रदूषित होता है, वही सम्बन्धित के विरुद्व अर्थदण्ड एवं एफआईआर दर्ज कराये जाने के साथ ही घटना की पुनरावृत्ति होने पर कारावास का भी प्राविधान है।