झांसी। जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार/बुधवार की रात मऊरानीपुर थाना पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान स्यावरी कोटरा नहर के पास व्यापारियों को लूट की योजना बना रहे 7 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 7 देसी तमंचे, एक अपाचे मोटरसाइकिल, 13 कारतूस और दो खाली खोखा कारतूस बरामद हुए हैं, पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि वह लोग मोहन खटीक से संपर्क में थे जो स्यावरी के रहने वाले राजू खटीक और मनोज खटीक के यहां काम करता था। यह दोनों बकरियां खरीदने और बेचने का व्यापार करते हैं जो अधिकांश अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी सेेेेेेे  बकरियां ् खरीद-फरोख्त के लिए आया जाया करते हैं। कई बार इन व्यापारियों के पास काफी मात्रा में नकदी रहती है। बदमाशों को जानकारी हुई कि बुधवार को रात लगभग 2:00 बजे दोनों व्यापारी 13 लाख रुपए लेकर जाएंगे। इस जानकारी पर बदमाशों ने योजना बनाई और सबके साथ हाइवे के किनारे व्यापारियों के इंतजार में छिपा गये। गिरोह लूट कर व्यापारियों को गोली मारकर मध्य प्रदेश भागने के फिराक में थे।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम क्रमशः राहुल खटीक, मोहन खटीक, सचिन पाल, संजू यादव, सुरेंद्र रायकवार, रामजी तिवारी और आकाश त्रिपाठी हैं। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में मऊरानीपुर थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह, अतिरिक्त निरीक्षक नयन सिंह, उपनिरीक्षक अश्वनी दीक्षित, उपनिरीक्षक शिवम सिंह, आरक्षी अशोक कुमार, आरक्षी रवि भदौरिया, आरक्षी पुष्पेंद्र कुमार, आरक्षी लोकेंद्र सिंह, आरक्षी अरविंद, आरक्षी ललित कुमार और आरक्षी अखिलेश कुमार सम्मिलित रहे।