झांसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी0 द्वारा पुलिस लाइन सभागार में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने, महिला संबंधी अपराधों पर तत्काल संज्ञान लेकर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु अधीनस्थ अधिकारी गणों के साथ अपराध गोष्ठी कर, आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु दिशा-निर्देश दिये गये।

इस दौरान एस एस पी द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक एवं थानाध्यक्षों को घुमंतू अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखने, आउट स्कर्ट क्षेत्र में प्रभावी गस्त करते हुए आने-जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की प्रभावी चेकिंग हेतु निर्देशित किया गया। 15 वर्षीय अपराधी (चोर, नकबजन, लुटेरे, डकैत, चेन स्नेचर) की सतत् निगरानी हेतु निर्देशित किया गया।

उन्होंने कहा कि महिला संबंधी अपराधों में सूचना मिलने पर तत्काल थाना प्रभारी स्वयं मौके पर जाएं, घटना की जाँच कर तत्काल कठोर-से-कठोर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। लापरवाही क्षम्य नहीं है। अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी को भी महिला संबंधी अपराधों में सतत् पर्यवेक्षण हेतु निर्देशित किया गया है।
समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देशित करते हुए एस एस पी द्वारा बताया गया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत जुआ, सट्टा, अवैध शराब, अवैध खनन आदि को पूरी तरह प्रतिबंधित किया जाना सुनिश्चित करें। सूचना पर तत्काल कठोरतम कार्यवाही करें। उन्होंने जनपदीय सर्विलांस एवं स्वाट टीम को सराहनीय कार्य हेतु सम्मानित किया। वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी एवं डी.जी.सी. से महिला संबंधी अपराध तथा विशेष तौर से पॉक्सो अधिनियम से संबंधित अपराधों में न्यायालय में सिद्ध दोष कराने हेतु शीघ्र पैरवी हेतु निर्देशित किया गया।
अपराध गोष्ठी में उपस्थित क्षेत्राधिकारी जी.आर.पी. एवं प्रभारी निरीक्षक आर.पी.एफ. को रेलवे स्टेशन पर घुमंतू संदिग्ध व्यक्तियों की प्रभावी चकिंग हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर विवेक त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल मिठास, समस्त क्षेत्राधिकारी गण, समस्त शाखाओं के शाखा प्रभारी, समस्त थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष आदि मौजूद रहे।