19 नवम्बर को मानिकचौक में कैम्प में पंजीकरण किया जायेगा
झांसी। उप श्रमायुक्त नदीम अहमद ने अवगत कराया है कि भारत सरकार द्वारा ऐसे लघु व्यापारी जिनके स्व-घोषित वार्षिक कारोबार 1.5 करोड़ रुपये से अधिक तथा आयकर दाता न हो। उनके लिये प्रधानमंत्री नेशनल पेंशन योजना (ट्रेडर्स) प्रारम्भ की गयी है। इस योजना में ऐसे लघु व्यापारी जो स्व-नियोजित जैसे दुकान, मालिक, खुदरा व्यापारी, कमीशन एजेन्ट, रियल स्टेट, लघु होटल मालिक इत्यादि उक्त योजना में अपना पंजीयन करा सकते है। उक्त योजना में आयु के अनुसार एक निर्धारित अंशदान पंजीकृत व्यापारी द्वारा देय होगा, जिसके समान धनराशि केन्द्र सरकार द्वारा निधि में संचित की जायेगी। व्यापारी की उम्र 60 वर्ष होने के पश्चात उसे निश्चित पेंशन देय होगी। इस योजना के सम्बन्ध में अधिक जानकारी एवं पंजीकरण हेतु 19 नवम्बर को कैम्प मानिकचैक में आयोजित किया जा रहा है।