झांसी शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में वीरांगना झलकारी बाई की जयंती के अवसर पर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उत्तर प्रदेश कांग्रेश कमेटी के उपाध्यक्ष एवं प्रभारी बुंदेलखंड योगेश दीक्षित उपस्थित रहे। अध्यक्षता शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में भारत सरकार के पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, राहुल राय प्रदेश महासचिव, राहुल रिछारिया प्रदेश सचिव राजेंद्र रेजा, राजेंद्रशर्मा एडवोकेट, डॉक्टर विजय भारद्वाज,राजेंद्र यादव, भरत राय, प्रकाश गुप्ता, इम्तियाज हुसैन, मनीराम कुशवाहा, अरविंद बबलू सभासद, जितेंद्र भदोरिया, मजहर अली, अफजाल हुसैन, राकेश अमरया , सचिन श्रीवास, ललित मोहन पाराशर, रशीद कुरेशी , गिरजा शंकर राय, धीरज गौतम, आदि ने पुष्पांजलि अर्पित की!
उक्त अवसर पर वक्ताओं ने कहा की वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की प्रिय सखी थी उन्होंने उस वक्त जब अंग्रेजों ने किले को घेर लिया तो उन्होंने रानी झांसी का भेष बनाकर अंग्रेजों को गुमराह करते हुए रानी झांसी को किले से बाहर भेज दिया जब अंग्रेजों को असलियत पता चली तो उन्होंने निडरता के साथ अंग्रेजों का सामना किया और झांसी के लिए बलिदान हो गई! कार्यक्रम का संयोजन भरत राय ने व आभार ललित मोहन पाराशर ने किया।