नुक्कड़ सभाओं में गरजे कर्मचारी नेता
झांसी। 26 नवंबर को सभी केंद्रीय ट्रेड यूनियन की हड़ताल का पूर्ण समर्थन के तहत सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन झांसी मंडल द्वारा मंडल सचिव कॉ आर एन यादव के निर्देशानुसार मंडल, वर्कशॉप, स्टोर की सभी ब्रांचों ने नुक्कड़ सभाएं करके अपना समर्थन दिया। इस दौरान वक्ताओंं ने निजीकरण को रोका जाए, सभी को पेंशन उपलब्ध कराई जाए, न्यू पेंशन स्कीम को समाप्त कर पुरानी पेंशन बहाल की जाये, समय से पूर्व किए जाने वाले बलपूर्वक सेवानिवृत्त की दशा में लिए निर्णय वापस लिए जाएं, भारतीय रेल में रिक्त पड़े तीन लाख पदों को अविलंब भरा जाए आदि पर विचार व्यक्त किए। सभाओं में भावेश, आर एस यादव, सुनील, लालता, एस के द्विवेदी, राम प्रकाश, अमर सिंह यादव, पी के साहू, डी के खरे, बृज मोहन यादव, अजय प्रकाश शर्मा, जय सिंह सचान, जगत पाल सिंह यादव, शशी कपूर आदि उपस्थित रहे।