झांसी/ग्वालियर। 27 नवंबर को बानमौर हाईवे पर किसानों का प्रदर्शन होने से हाईवे पर जाम की स्थिति के कारण हाईवे ट्रैफिक गेट नंबर 437 से डायवर्ट किया गया था। इसके कारण उक्त गेट पर गाड़ियों की भीड़ होने से ट्रैफिक की अधिकता होने से जाम लग गया तभी ट्रेन न 02618 आने के कारण उक्त गेट को गेट मैन द्वारा बंद करने पर कुछ लोगों ने गेट न 437 पर रखे बाटा (लाल कपड़े लगे हुए रेल मै उपयोग किया जाने वाला झंडा) को रेलवे ट्रैक पर लगा दिया। इस स्थिति को देखते हुए उक्त गेट मैंने द्वारा समय रहते तत्परता दिखाते हुए झंडा हटा दिया। इससे रेल संचालन बाधित नहीं हुआ। उक्त गेट मैन के सूचना पर मौके पर निरीक्षक आरपीएफ पोस्ट ग्वालियर अपने स्टाफ सहित पहुंच गए। आरपीएफ ने गेट पर यातायात को सुचारू रूप से संचालित किया गया।












