Oplus_0

झांसी। जिले में थाना पूँछ के अंतर्गत ग्राम सिकन्दरा नेशनल हाइवे पर मंगलवार को एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी और उसमें भीषण आग लग गई। समय रहते कार सवार लोगों को बाहर निकाल लिया गया, किंतु झुलस गए। पुलिस ने कार से निकाले आहतों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।

झांसी कानपुर हाईवे पर थाना पूँछ क्षेत्र के ग्राम सिकन्दरा पर एक कार जो कि उरई से झाँसी की ओर आ रही थी। रोड वन वे होने के कारण एक ही साइड में दोनों ओर के वाहन निकल रहे थे तभी उक्त कार अचानक अनियंत्रित हो गई और खाई में चली गई। कार को खाई में गिरता देख आसपास जानवर चरा रहे चरवाहे मौके पर पहुंच गये साथ ही थाना पूँछ पुलिस की जीप अचानक घटना स्थल पर पहुंच गई और बचाव कार्य मे लग गए।

जैसे ही दुर्घटना ग्रस्त कार में फंसे सवारों को  बाहर निकाला तभी अचानक कार में आग लग गई। वहाँ पर मौजूद कांस्टेवलों के द्वारा कार सवारों सहित समान को कार से निकाल कर धूल से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तपन ज्यादा होने के कारण आग नही बुझी और कुछ ही क्षण में कार जल कर खाक हो गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग को बुझाया, किंतु तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

इस घटनाक्रम में कार में सवार सौरभ सिंह पुत्र श्याम कुमार उरई, एस. बी. सिंह पुत्र जय प्रकाश लखनऊ, तिरसा, अलका, सोनल घायल हो गए एम्बूलेंस की सहायता से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोंठ भेज दिया गया जहाँ से गंभीर घायल को झाँसी रिफर कर दिया गया। कार सवार सभी लोग उरई से झाँसी अपने रिश्तेदार के यहाँ किसी कार्यक्रम में सम्मलित होने के लिए जा रहे थे।