झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र के नगरिया कुआ क्षेत्र में सोमवार को देर शाम गोली लगने से घायल युवक प्रकरण में पुलिस द्वारा की गई जांच में प्रथम दृष्टया घटना विपक्षियों को फसाने के लिए रची गई साजिश बताई जा रही है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के नगरिया कुआ निवासी राघवेंद्र को दतिया के दो युवकों ने गोली मार दी है। गोली पंजे में लगी थी। इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने राघवेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। विपक्षियों को फसाने के लिए राघवेंद्र द्वारा सारा घटना क्रम षड्यत के तहत बनाया है। उन्होंने बताया कि अभी घायल की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। घटना स्थल से सीसीटीवी फुटेज आदि साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे और जांच जारी है।