नेत्र चिकित्सालय के ओएस को सेवा मुक्त न करने पर नाराजगी, तत्काल हटाने के निर्देश
– दुकानों का ओपन ऑक्शन के द्वारा आवंटन होगा तत्काल पॉलिसी बनाने के निर्देश
झांसी। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने महारानी लक्ष्मीबाई नेत्र चिकित्सालय झांसी की जिला नेत्र सुरक्षा समिति बैठक में जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने चिकित्सालय के कार्यालय अधीक्षक को हटाने के आदेश के बाद भी मीटिंग में आने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और तत्काल उसे कार्यमुक्त किए जाने के साथ शाम तक रिपोर्ट दिए जाने के निर्देश दिए दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि महारानी लक्ष्मीबाई नेत्र चिकित्सालय एक ऐसी संस्था है जो बुन्देलखण्ड क्षेत्र के निर्बल, असहाय व निर्धन की सेवा में समर्पित है। इस सेवाभाव को बनाये रखना होगा ताकि संस्था की कीर्ति दिन दूनी रात चैगुनी बढ़ती रहे। बैठक में कार्यालय अधीक्षक शशिकान्त (संविदा कर्मी) को कार्यालय कार्यो में असंवेदनशीलता बरतने, अच्चाधिकारियों के आदेशों की अवेहलना करने व संस्था के प्रति बेहद निष्क्रीयता बरतने पर तत्काल हटाये जाने के आदेश पूर्व में दिये, परंतु हटाए जाने की कार्यवाही न करने पर उन्होंने समिति के सदस्यों से नाराजगी व्यक्त की और तत्काल उन्हें हटाए जाने के साथ ही समस्त लेखा पुस्तकें भी उनसे लिए जाने के निर्देश दिए ।
जिलाधिकारी द्वारा महारानी लक्ष्मीबाई स्मारक नेत्र चिकित्सालय की आय बढ़ाने हेतु स्मारक की 19 दुकानें जो विगत काफी वर्षों से किराए पर हैं उन्हें वार्षिक ओपन ऑक्शन के माध्यम से आवंटित किए जाने के निर्देश दिए ताकि दुकानों से अधिक आय हो सके।
बैठक में जिलाधिकारी ने महारानी लक्ष्मीबाई स्मारक नेत्र चिकित्सालय झांसी की जिला नेत्र सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ नेत्र चिकित्सालय को और बेहतर बनाए जाने पर चर्चा करते हुए कहा कि नेत्र चिकित्सालय में जो भी सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी है, उन्हें तत्काल उपलब्ध कराए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।नेत्र चिकित्सालय परिसर में मेडिकल स्टोर खोले जाने के संबंध में उन्होंने ओपन ऑक्शन के माध्यम से खोले जाने का सुझाव दिया।
बैठक में जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समिति के सदस्यों से महारानी लक्ष्मीबाई स्मारक नेत्र चिकित्सालय को और सुविधाजनक बेहतर तथा जन कल्याण के लिए कैसे उपयोगी बनाया जाए उस पर विस्तृत चर्चा की गई। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जी के निगम, नगर मजिस्ट्रेट सलिल पटेल, प्रकाश गुप्ता, डा. कुमार ढीगंरा, रामेश्वर राय, शैलेन्द्र जैन, डा. जिनेन्द्र जैन, जितेन्द्र नरवरिया आदि उपस्थित रहे।