झांसी। मण्डी शुल्क के विरोध में उ प्र उधोग व्यापार मण्डल द्वारा प्रदेश में मण्डी बंद के आव्हान पर शुक्रवार को झांसी में जिलाध्यक्ष उमेश गुप्ता के नेतृत्व में जिले की समस्त गल्ला मण्डियां सांकेतिक रूप से बंद रहीं।

इस दौरान जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश गुप्ता ने कहा कि केन्द्र सरकार अपनी बात पर मुकर रही है कि जीएसटी लागू होने से पहले व्यापारियों से वादा किया था कि व्यापारियों को इससे लाभ मिलेगा एक देश एक टैक्स लेकिन व्यापारियों को कोई लाभ नही मिला बल्कि इतने कठोर नियम हैं कि व्यापारी इससे बहुत परेशान है। उन्होंने कहा कि मण्डी शुल्क को शीघ्र समाप्त होना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि जिले की समस्त गल्ला मण्डिया पूर्णतः बंद रहीं। झांसी गल्ला मंण्डी अध्यक्ष अतीत राय, मऊरानीपुर गल्ला मण्डी अध्यक्ष जयप्रकाश साहू, गुरसराय गल्ला मण्डी अध्यक्ष विनोद व्यास, चिरगांव गल्ला मण्डी अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, मोठ गल्ला मण्डी अध्यक्ष अजय मोहन सरावगी, समथर गल्ला मण्डी अध्यक्ष मुरारीलाल गुप्ता ने बंद में महत्वपूर्ण सहयोग दिया। महामंत्री नितिन सरावगी व पुनीत अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया।