झांसी। जिले सदर बाजार क्षेत्र में कचहरी और सदर बाजार चौराहे के बीच उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब देवी काली मां की प्रतिमा लेकर जा रहे भक्तों की टोली में डीजे बंद करा दिया गया। डीजे बंद कराने से सभी नाराज होकर हंगामा काटने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और डीजे के साथ प्रतिमा को स्थापित होने के लिए आगे बढ़ाया।

इस संबंध में राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अड़जरिया ने बताया कि शांति समिति की बैठक में यह स्पष्ट हो गया था कि देवी जी प्रतिमाएं स्थापित कराने को लेकर डीजे बजेगा। सदर बाजार में स्थापित होने वाली मां काली की प्रतिमा लेकर मंगलवार की शाम सभी समिति के सदस्य और पदाधिकारी जा रहे थे। जैसे ही डीजे ढोल नगाड़ों के साथ प्रतिमा लेकर समिति के लोग कचहरी चौराहे से सदर बाजार चौराहे की ओर पहुंचे तभी पुलिस ने डीजे बंद करा दिए। पुलिस ने सभी को नियमों का पालन करने की बात कही। डीजे बंद होने से समिति के सभी लोग भड़क गए और एक जगह एकत्रित होकर हंगामा करने।

इसकी सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और सभी समिति के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को समझा बुझा कर शांत कराते हुए डीजे को बजाकर प्रतिमा के साथ रवाना किया तब जाकर मामला शांत हुआ। इधर सूचना मिलते ही बुंदेलखंड दुर्गा उत्सव महासमिति के अध्यक्ष/राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अड़जरिया ने पुलिस अफसरों से वार्ता कर बताया कि शांति समिति की बैठक में निश्चित हो गया था कि प्रतिमाओं की स्थापना के दौरान डीजे बजेगा। उन्होंने कहा की इसको लेकर वह कुछ दिन पूर्व ज्ञापन भी दे चुके है।