– सांसद द्वारा आरक्षित टिकट प्राप्त कर चिरगाँव स्टेशन पर ठहराव का शुभारंभ
झांसी। सांसद झाँसी-ललितपुर अनुराग शर्मा द्वारा शुक्रवार को झाँसी स्टेशन से गाड़ी संख्या 11110 लखनऊ-झाँसी इंटरसिटी एक्सप्रेस गाड़ी का आरक्षित टिकट प्राप्त कर चिरगाँव स्टेशन पर ठहराव का शुभारंभ किया गया |

चिरगांव स्टेशन पर गाड़ी संख्या 11109 झाँसी-कानपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव समय 06:51-06:52 बजे होगा तथा वापसी मे गाडी सं 11110 का चिरगांव स्टेशन पर ठहराव समय रात्रि 21:27-21:28 बजे चिरगांव स्टेशन पर रुकेगी |
इस अवसर पर सांसद श्री शर्मा द्वारा इस गाड़ी के चिरगांव स्टेशन पर ठहराव की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा होने पर क्षेत्र वासियों को बधाई दी तथा रेल प्रशासन का धन्यवाद दिया I उन्होने आशा व्यक्त कि अब 11109 / 10 झाँसी-लखनऊ-झाँसी इंटरसिटी एक्सप्रेस के चिरगांव स्टेशन पर ठहराव के साथ चिरगांव क्षेत्र के औद्योगिक विकास के साथ-साथ कानपुर की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों को इस नये ठहराव से वांछित अतिरिक्त सुविधा मिल सकेगी | इसके अतिरिक्त झाँसी से अन्य गाड़ियाँ से यात्रा करने हेतु भी क्षेत्र की जनता के लिए यह सुगम विकल्प मिल गया है I
मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष ने कहा कि झाँसी मंडल रेल सुविधाओं और इन्फ्रास्ट्रक्चर के अपग्रेडेशन के लिए सतत प्रयत्नशील है। जहां एक ओर रेल परिचालन को गतिशील और अधिक से अधिक संरक्षित बनाया जा रहा है वहीं रेल के उपभोक्ताओं को हर क्षेत्र में अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। इसके अतिरिक्त मंडल की समय-पालनता में भी निरंतर सुधार हो रहा है I इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव से क्षेत्र की जनता को झाँसी-चिरगांव-झाँसी के मध्य यात्रा करना सुगम हो जायेगा, क्यूंकि अब चिरगांव क्षेत्र की जनता को झाँसी तथा कानपुर से अन्य गंतव्यों हेतु जाने के लिए ट्रेन उपलब्ध हो गयी है। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) अमित सेंगर, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंन्धक नवीन दीक्षित, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंन्धक (द्वितीय) अखिल शुक्ल, स्टेशन डायरेक्टर नीरज भटनागर सहित अन्य अधिकारी व पर्यवेक्षक उपस्थित रहे ।

अन्य स्टेशनों पर ठहराव के समय में परिवर्तन
चिरगांव स्टेशन पर ठहराव उपरान्त गाडी संख्या 11109 झाँसी-कानपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का अन्य स्टेशनों पर ठहराव समय में परिवर्तन किया गया है I मोठ स्टेशन पर ठहराव समय 07:01-07:02, एट स्टेशन पर 07:26-07:27, उरई स्टेशन पर 07:46-07:48, कालपी 08:16-08:17 तथा पुखरायां स्टेशन पर 08:31-08:33 रहेगा I वापसी में गाडी संख्या 11110 के अन्य स्टेशनों पर समय व् ठहराव में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है I