– 10 को जागरूकता एवं मास्क वितरण का होगा अभियान
– पीड़ित की शिकायतों हेतु जगह- जगह लगेंगे ड्राप बाक्स
झांसी। भारतीय मानव अधिकार एसोसिएशन झाँसी के तत्वाधान में जिला प्रभारी कुणाल सिंघल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया की 10 दिसंबर 2020 को मानव अधिकार दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। इसके तहत झाँसी के इलाइट चौराहे पर एक जागरूकता अभियान एवं मास्क वितरण किया जाए। भारतीय मानव अधिकार एसोसिएशन झाँसी के जिला अध्यक्ष पवन गुप्ता ने बताया कि इस दौरान लोगों को मानवाधिकारों के बारे में बता कर जागरूक किया जाएगा।
एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी आकाश कुलश्रेष्ठ ने बताया कि शीघ्र ही जिला झाँसी के ग्रामों एवं तहसील स्तर पर भी लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाएगा एवं एसोसिएशन के विस्तार के साथ तथा महिला विंग का भी गठन किया जाएगा। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जल्द ही झाँसी के मुख्य मार्गों, चौराहों, पुलिस थाना, पुलिस चौकी, अस्पताल एवं सरकारी दफ्तरों के बाहर एक -एक ड्राप बॉक्स लगाया जाएगा जिनमें पीड़ित या शिकायतकर्ता अपनी शिकायत उस बॉक्स में डाल सकता है जिन्हें देखकर मानवाधिकार एसोसिएशन के सदस्य सम्बंधित अधिकारी से मिलकर या फोन से वार्ता कर उन शिकायतों का शीघ्र निस्तारण का प्रयत्न करेंगे।
कार्यक्रम में जिला महासचिव अखिल माहौर, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक अग्रवाल,अशोक काका, महानगर अध्यक्ष अवधेश गुप्ता,राजू कुशवाह,अरुण अग्रवाल,इरशाद अली, योगेश जैन,पवन वर्मा, मोहम्मद गुफरान, ऋषि पाल, सनी जैन, अमन अग्रवाल, दीपक साहू, लोकेश (गोलू), हेमन्त कुशवाह आदि उपस्थित रहे।