नई दिल्ली/झांसी। भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिरनमय पांडया के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने औद्योगिक संबंध संहिता 2020 के नियमों पर अपने सुझाव केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार को सौंपकर सभी केंद्रीय श्रम संगठनों के साथ बैठक बुलाने की मांग की। भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधिमंडल ने 18 पृष्ठीय ज्ञापन सौंपकर श्रमिकों के हित में नियमावली तैयार करने की मांग की । यह ज्ञापन बीएमएस के 70 अखिल भारतीय श्रमिक विशेषज्ञों के समूह द्वारा तैयार किया गया है। ज्ञात हो कि श्रम मंत्रालय द्वारा औद्योगिक संबंध संहिता 2020 के संबंध में नियमावली तैयार करने हेतु सभी से सुझाव मांगे गए हैं। इस औद्योगिक संबंध संहिता 2020 को मंत्रालय की वेबसाइट पर भी अपलोड किया गया है। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सी के सजीनारायण, पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री बृजेश उपाध्याय, बी सुरेंद्रन, पवन कुमार आदि शामिल थे । मंत्री ने ज्ञापन में लिखित सभी सुझावों को गंभीरतापूर्वक लेते हुए शीघ्र ही बैठक बुलाने का आश्वासन दिया।

झांसी मंडल ने बैठक में इस विषय पर चर्चा की एवं सभी ने केंद्रीय नेतृत्व के प्रयासों की सराहना की। बैठक में मंडल अध्यक्ष जे एम त्रिपाठी, अंबिका प्रसाद श्रीवास्तव, हेमंत कुमार विश्वकर्मा, संजीव वर्मा, संजीव खरे, मोहम्मद इरशाद, स्वतंत्र कुमार साहू, कपिल मिश्रा, अंकित श्रीवास्तव, मुकेश तिवारी, राजकुमार, नीरज शिवहरे, आशीष परिता, मुकेश मौर्य इत्यादि उपस्थित रहे।