झांसी। रेलवे चाइल्डलाइन समन्वय बिलाल उल हक के नेतृत्व में रेलवे चाइल्डलाइन टीम द्वारा मलिन बस्तियों में जाकर बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किया गए। इस अवसर पर रेलवे चाइल्डलाइन टीम से काउंसलर भारतीय गहलोत, आलोक कुमार, गौरी शंकर, विशाल अहिरवार, श्वेता वर्मा, रेखा करोटिया, संदीप सिंह आदि उपस्थित रहे। रेलवे चाइल्डलाइन से श्वेता वर्मा ने सभी को कोविड-19 कोरोना वायरस से बचने के लिए बच्चों को बताया कि आप सभी ज्यादा भीड़ वाले इलाके में ना जाएं समय-समय पर हाथ साबुन से धोएं अगर किसी बच्चे या बड़े को सर्दी, जुखाम, बुखार, सांस लेने में तकलीफ हो तो तत्काल डॉक्टर संपर्क करें। जिससे कि आपको समय रहते सही इलाज मिल सके 10 साल से कम उम्र के बच्चे घर पर ही रहे। इस क्रम में रेखा करोटिया ने चाइल्डलाइन 1098 की जानकारी देते हुए बताया कि चाइल्डलाइन देखरेख एवं संरक्षण के जरूरतमंद बच्चों के लिए एक राष्ट्रीय 24 घंटे के लिए मुफ्त इमरजेंसी फोन आउट ही सेवा है उन्होंने बताया कि 1098 टोल फ्री नंबर है इस पर फोन करने वाली की पहचान गोपनीय रखी जाती है बच्चों से संबंधित किसी भी समस्या को आप चाइल्ड लाइन 1098 पर फोन करके बता सकते हैं अंत में आलोक कुमार द्वारा चाइल्डलाइन 1098 के पर्चे बांटकर बच्चों को जरूरत पड़ने पर डायल 1098 करने को कहा गया।











