झांसी। उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के वार्षिक अधिवेशन के पश्चात प्रथम कार्यसमिति की बैठक बी एम एस के अखिल भारतीय सचिव और रेल के प्रभारी अशोक कुमार शुक्ला के मुख्य आतिथ्य, हेमंत विश्वकर्मा की अध्यक्षता में दीनदयाल नगर, खाती बाबा स्थित कार्यालय पर संपन्न हुई।
बैठक में बी एम एस के विभाग प्रमुख चंद्र कांत चतुर्वेदी, बी आर एम एस के अखिल भारतीय संगठन मंत्री राधा बल्लभ त्रिपाठी, जिला मंत्री सोनी दुबे, मंडल मंत्री अनिल कुमार शुक्ल, आशीष कुमार मिश्र, दयानिधि मिश्रा, बंशी बदन झा, अजय कुमार सिंह, नागेंद्र पाण्डे, संजीव वर्मा, एम आर चौबे, डी के श्रीवास्तव, भानु चंदेल, कुलदीप नायक, आरती तामोरी, पी के गुबरैले, अंकित श्रीवास्तव, अनिरुद कुमार, यक्षेश सैनोरिया, अरविंद शर्मा, अवधेश सक्सैना, राम प्रताप तोमर सहित बड़ी संख्या में पूरे उत्तर मध्य रेलवे के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बैठक में रेल कर्मचारियों के भविष्य के लिए नई दिशा और दशा के साथ सम्मान पूर्वक जीवन जीने के लिए संघर्ष करने की आवश्यकता बताई गई। आने वाले समय में आठवें वेतन आयोग, सभी रेल संचालन से जुड़े कर्मचारियों की कार्य की दशाओं में सुधार, रेल में रिक्तियां भरने, सीलिंग रहित रात्रि भत्ता का भुगतान करने जैसे मुद्दों पर विचार किया गया। अशोक शुक्ल द्वारा ट्रेड यूनियन के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अन्य संगठनों से भिन्न राष्ट्रवादी विचारधारा पर काम करने वाला गैर राजनैतिक संगठन से जुड़े तथा सम्मानपूर्वक कार्य करते हुए संगठन की उन्नति के लिए कार्य करें। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री रूपम पाण्डे ने किया।