झांसी । रविवार की सुबह रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस के पेंटोग्राफ में फंसकर एक मोर की मौत हो गई। ट्रेन के झांसी पहुंचने पर रेलवे कर्मचारियों ने मोर के शव को पेंटोग्राफ से निकाला और वन विभाग को सूचित किया। संभावना है कि मोर ट्रेन के ऊपर से गुजरते समय पेंटोग्राफ में फंस गया। इसके पूर्व भी कई मौर इंजन या ओएचई में फंस कर मौत का शिकार हो चुके हैं।
सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मोर के शव को कब्जे में ले लिया। वन विभाग द्वारा मोर का पोस्टमार्टम करवाया गया और उसके बाद राजकीय सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार किया गया।