एक ही यूनियन एनसीआरएमयू ही मान्यता में रहे – आर एन यादव

झांसी। नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन झांसी मंडल की डीजल टी आर एस शाखा का त्रिवार्षिक चुनाव 08 दिसंबर को संपन्न हुआ। इस चुनाव में लैंप पैनल के सभी प्रत्याशियों को 208 पैनल वोट मिले और इंजन पैनल के प्रत्याशियों को 125 पैनल वोट मिले, जिसमें लैंप पैनल के प्रत्याशी 86 पैनल वोट से चुनाव अधिकारी कॉ वी एस कंसाना ने विजयी घोषित किया। 09 दिसंबर को शाखा के पदाधिकारियों का जीते हुए प्रतिनिधियों ने चुनाव किया जिसमें शाखा अध्यक्ष कॉ बृजमोहन जेई डीजल शेड व शाखा सचिव कॉ डीके खरे टेक्नीशियन टी आर एस और शाखा कोषाध्यक्ष कॉ पवन पाठक के साथ 14 पदाधिकारी व 2 केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य, 6 एजीएम पदाधिकारी चुने गए। चुनाव अधिकारी ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई एवं कर्मचारियों के हित में कार्य करने का आवाहन किया। त्रिवार्षिक अधिवेशन में कार्यकारी मंडल अध्यक्ष कॉ मनोज जाट, उपाध्यक्ष कॉ अशोक त्रिपाठी, कॉ विष्णु कुमार, कॉ जसवंत सिंह, सहा मंडल सचिव कॉ बी के यादव, कॉ आई लिन लाल, कॉ एम पी द्विवेदी, कॉ पी के भटनागर, शाखा सचिव, एस के द्विवेदी, भावेश प्रसाद, अजय शर्मा, सुनील कुमार, का राजू यादव सहित समस्त शाखाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे।अंत में मंडल मंत्री कॉ आर एन यादव ने सभी चुने हुए पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यूनियन की मान्यता चुनाव अब 51 प्रतिशत पर होंगे जिस यूनियन को 51 प्रतिशत वोट कुल कर्मचारियों के हिसाब से मिलेंगे उसी यूनियन को मान्यता मिलेगी अतः सभी पदाधिकारी एकजुट होकर यूनियन की मान्यता के लिए मन लगाकर प्रयास करें जिससे एनसीआर में एक ही यूनियन एनसीआरएमयू ही मान्यता में रहे। संचालन शाखा सचिव कॉम डी के खरे ने किया।