झांसी। आरपीएफ मित्र योजना समिति एवं रेल सुरक्षा बल झांसी स्टेशन के द्वारा झांसी स्टेशन पर जहर खुरानी रोकने व यात्री सुरक्षा को जागरूक किया एवं मास्क वितरण किए गए। बुधवार को जेतिन वि. राज मंडल सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ झाँसी के निर्देश पर ए. के. यादव प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ झांसी स्टेशन के संयोजन में आरपीएफ मित्र योजना समिति व रेल सुरक्षा बल झांसी स्टेशन के द्वारा आज झांसी स्टेशन पर यात्रियों को जहरखुरानी रोकने हेतु एवं यात्री सुरक्षा के लिए जागरूक किया सभी यात्रियों को बताया गया किसी भी अपरिचित व्यक्ति से खानपान की कोई वस्तु ना लें ना खाएं वह जहर खुरान हो सकता है, सुरक्षा के लिए जागरूकता बहुत जरूरी है। इसके साथ बताया गया कि ट्रेन में गेट पर एवं खिड़की के पास ना बैठें, कोविड-19 के नियमों का पालन करें। उसके लिए लायंस क्लब झांसी सेवा लायंस क्लब झांसी सिटी के द्वारा सभी को मास्क वितरित करते हुए यह बताया गया कि 2 गज दूरी मास्क जरूरी का पालन करें। कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्टेशन डायरेक्टर आरआर राजपूत, नवीन गुप्ता गवर्नर लायंस क्लब ,राजीव बब्बर डिप्टी गवर्नर लायंस क्लब ,अब्दुल खालिद ,आनंद सक्सेना,अमित पांडे वृक्षपुरुष ,सीताराम राय कवार, अतुल कल्पन ,सत्येंद्र तिवारी ,मनोज अवस्थी ,अजय भार्गव ,अभिषेक कुशवाहा ,यासिर खान , अराफात आदि सदस्य उपस्थित रहे। संचालन सियारामशरण चतुर्वेदी सचिव आरपीएफ मित्र योजना समिति ने किया कार्यक्रम में लायंस क्लब सेवा के द्वारा मास्क वितरण किए गए। अंत में आभार ज्ञापन आनंद सक्सेना अध्यक्ष लायंस क्लब झांसी सेवा ने किया।