झांसी। एमेच्योर मल्लखम्भ एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में गहोई धर्मशाला में यशोवर्धन गुप्त के मुख्यातिथ्य ,संजीव सरावगी की अथ्यक्षता एवं प्रकाश गुप्ता व प्रदीप सरावगी के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में जिला मल्लखम्भ एसोसिएशन का निर्वाचन उपरांत गठन भी किया गया। जिसमें अध्यक्ष रवि प्रकाश एवं सचिव अनिल पटेल घोषित किए गए। अतिथियों का स्वागत सचिव रवि प्रकाश ,कोषाध्यक्ष अनिल पटेल एवं उपाध्यक्ष बृजेश द्विवेदी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा रोप मल्लखम्भ एवं योग का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान मल्लखम्भ के लगभग 200 खिलाड़ी बालक एवं बालिकाओं को ट्रैक सूट एवं टी-शर्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में अंजनेय गुप्ता ,पंकज मल्होत्रा ,नितिन मोदी, अनुज गर्द, जैनुअल रजा आब्दी, संतोष साहू , ममता चौरसिया ,ऋजु गुप्ता ,अशोक गुप्ता ,सुनील भानु ,साक्षी परिहार ,मधु सरावगी ,कल्पना सरावगी ,फिरोज खान आदि उपस्थित रहे । संचालन संजीव त्रिपाठी ने व आभार प्रदेश सचिव रविप्रकाश एवं कोषाध्यक्ष अनिल पटेल ने संयुक्त रूप से व्यक्त किया।