झांसी। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के झांसी दौरा को देखते हुए 24 को जनपद में वाहनों के सुगम आवागमन हेतु रुट डायवर्जन किया गया है ताकि जनता को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। रूट निम्नानुसार डायवर्ट किया गया है –

*1.* चित्रा चौराहा से इलाइट चौराहा को जाने वाला ट्रैफिक रेलवे स्टेशन, इलाहाबाद बैंक चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएगा।
*2.* इलाबाद बैंक चौराहा से बस अड्डा की ओर जाने वाला ट्रैफिक वानकी निदेशक आवास तिराहे से जेल चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएगा।
*3.* गोविन्द चौराहा से बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, सीपरी बाजार को जाने वाला ट्रैफिक कचहरी चौराहा से सदर बाजार, झाँसी होटल चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएगा।
*4.* सीपरी बाजार/चित्रा चौराहा से मानिक चौक को जाने वाला ट्रैफिक रेलवे स्टेशन, इलाहाबाद बैंक चौराहा, जेल चौराहा, कचहरी चौराहा, गोविन्द चौराहा, सैंय्यर गेट, सुभाषगंज होते हुए अपने गंतव्य को जाएगा।
*5.* 23 नवंबर की शाम 06.00 बजे से 24 नवंबर की रात्रि 08.00 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतयः बंद रहेगा।