– झांसी रेल मंडल द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार मेला में सहभागिता की                                                        टेकनपुर/झांसी। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 22 नवम्बर को वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्‍यम से रोजगार मेला के अंतर्गत 10 लाख कर्मियों को रोजगार देने के क्रम में द्वितीय चरण में 71000 अभ्यर्थियों को रोज़गार/नियुक्ति पत्र प्रदान किये गए ।

  भर्ती प्रक्रिया को तीव्र करने के लिए, चयन प्रक्रियाओं को सरलीकृत और तकनीक अनुकूल बनाया गया है । इसी क्रम में अन्‍य क्षेत्रीय रेलों की तरह उत्‍तर मध्य रेलवे ने आज प्रधानमंत्री रोजगार मेला में सहभागिता की । समारोह टेकनपुर सीमा सुरक्षा बल अकादमी में केन्द्रीय नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया, जिसमें सभी विभागों से आये अधिकारियों सहित रेल प्रशासन से अपर मंडल रेल प्रबंधक झांसी विवेक कुमार मिश्र, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी झांसी बृजेश चतुर्वेदी, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार खरे, मंडल कार्मिक अधिकारी जी पी मिश्र उपस्थित रहे। टेकनपुर में आयोजित समारोह में लगभग 200 नए नियुक्त युवा शामिल हुए। इनमें से 36 झांसी मंडल, आगरा मंडल के 61 में से 58 अभ्यर्थी उपस्थित रहे तथा 03 ऑन लाइन माध्यम से अपॉइंटमेंट दिया गया। इस तरह कुल 97 अभ्यर्थी शामिल हुए |

सर्वविदित है कि भारतीय रेलवे न केवल भारत की सबसे बड़ी बल्‍कि सबसे बेहतर नियोक्‍ता भी है । भारतीय रेलवे में नौकरी करना न केवल सामाजिक दृष्‍टि से सम्‍मान जनक है बल्‍कि अनेक दृष्‍टि से लाभप्रद भी है ।