भोजला में शीघ्र स्थापित होगी झलकारी बाई की प्रतिमा : पवन गौतम

झांसी । वीरांगना झलकारी बाई शाक्यवार समित के तत्वावधान में वीरांगना झलकारी बाई की जन्मस्थली ग्राम भोजला में उनकी 192वीं जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि वीरांगना झलकारी बाई वीरता और त्याग की प्रतिमूर्ति थी। उन्होनें देशभक्ति और वफादारी का अद्वितीय उदाहरण पेश करते हुए महारानी लक्ष्मी बाई को महान क्रान्ति का अवसर प्रदान किया। उन्होंने अगले वर्ष जयंती पर सप्ताह भर सांस्कृतिक व रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित कराने की घोषणा की।
अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम ने बताया कि जिला पंचायत द्वारा जन्मस्थली भोजला में उनकी भव्य प्रतिमा और पार्क निर्माण कार्य को स्वीकृति प्रदान कर दी हैं शासन से अनुमति मिलते ही कार्य शुरु करा दिया जायेगा।
इस अवसर पर झलकारी बाई के वंशज मंगल सिंह का अतिथियों ने सम्मान किया। स्केप मूर्तिकार जगदीश लाल ने भोजला में स्थापित करने हेतु पूरन कोरी की प्रतिमा और तोप का निर्माण कर भेंट करने की घोषणा की। समारोह में जिला पंचायत सदस्य बृजेन्द सिंह यादव, डा. बी. बी. आर्या, घनश्याम दास वर्मा, मनीराम वर्मा ,अमीर चंद आर्य, इंजी. मोहन लाल सिंगरया, देववृत गौतम, घनश्याम कोरी, अमित साहू, पार्षद अरविन्द वर्मा, मनोज कोरी सिया, हरवंश लाल लक्ष्मी नारायण, जगदीश गौतम,रामजी शरण यादव,मुन्नालाल यादव, के. एल. लच्छया, बिहारी लाल, रामरतन, राधा अहिरवार, आदि ने विचार व्यक्त किए।
अतिथियों का स्वागत समिति के पदाधिकारियों गणेश शाक्य, नन्नू शाक्य,पन्नालाल, जितेन्द वीरन वानसिंह बृजकिशोर, बलराम, आकाश, देशराज, अरविन्द श्रीवास,जगदीश अहिरवार, फूल सिंह अहिरवारा, राजेन्द्र अहिरवार, बालचंद अहिरवार आदि ने माल्यार्पण कर किया । संचालन भोजला के पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलवान सिंह यादव ने और आभार कोमल सिंह यादव ने व्यक्त किया।