झांसी। उत्तर मध्य रेल के झांसी स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के सतत विकास के क्रम में बुधवार को दोपहर दो बजे मंडल रेल प्रबंधक, झांसी संदीप माथुर एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन दीक्षित के निर्देशन में मंडल वाणिज्य प्रबंधक अखिल शुक्ल द्वारा एक्सप्रेस फ़ूड प्लाजा का शुभारम्भ किया गया| फ़ूड प्लाजा के खुलने से यात्रियों को 24 घंटे स्वच्छ एवं गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थों की उपलब्धता होगी|

इस दौरान डीसीएम  शुक्ल द्वारा एक्सप्रेस फ़ूड प्लाजा के संचालक एवं कार्यरत स्टाफ को बधाई के साथ साथ निर्देश दिए कि यात्री हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है एवं कर्तव्य है कि यात्रियों को स्वच्छ वातावरण में उत्तम खाना उपलब्ध किया जायेे | कोरोना महामारी को देखते हुए ये भी निर्देश दिए कि मास्क एवं सैनीटाईज़र की उपलब्धता हमेशा बनाये रखें| इस दौरान स्टेशन निदेशक आर आर राजपूत, सहायक वाणिज्य प्रबंधक दिनेश कुमार, मंडल खानपान निरीक्षक इब्राहीम खान, खानपान निरीक्षक राजेश कुमार एवं सुशील अग्रवाल उपस्थित रहे| गौरतलब है कि लम्बे समय से फूड प्लाजा के बंद रहने से यात्रियों को खान-पान संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।