अनियंत्रित कार दो बाइकों में टक्कर मार खाई में गिरी
झांसी। जनपद में एरच-गुरसरांय मार्ग पर थाना गुरसराय क्षेत्र अंतर्गत फरीदा गांव से पहले गुरुवार की रात कार चालक ने दो बाइक पर सवार पांच लोगों को टक्कर मार दी। असंतुलित होकर कार पेड़ से टकराकर खाई में जा गिरी। इस घटनाक्रम में कार चालक व बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस व अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने हादसे में घायल दो गंभीर लोगों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा। पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया है।
बताया गया है कि थाना एरच के नेकेरा गांव निवासी आदर्श सेन गुरुवार रात नशे में धुत होकर कार चलाकर गुरसराय से अपने घर जा रहा था। गुरसराय के फरीदा गांव आने से पहले आदर्श ने बाइक पर सवार थाना थाना एरच के ढिकोली गांव निवासी नाथूराम व सुकलाल को टक्कर मार दी। टक्कर मारकर असंतुलित हुए कार चालक ने सड़क पर आगे चल रहे बाइक पर सवार थाना गरौठा के भदरवारा गांव निवासी ओमप्रकाश, थाना पूंछ के महाराज गंज ढेरी निवासी सुरेंद्र और भदरवारा निवासी डिल्ले को टक्कर मारकर भागने का प्रयास किया।
इस दौरान असंतुलित होकर कार पेड़ से टकरा कर करीब पचास फिट गहरी खाई में जा गिरी। इससे कार सवार आदर्श सेन की मौत हो गई। साथ ही कार की चपेट में आए बाइक सवार ओमप्रकाश, नाथूराम व सुकलाल की भी मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने पर सीओ मनीष चंद्र सोनकर व एसआई श्रीप्रकाश पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए थाना पूंछ के ढेरी गांव निवासी सुरेंद्र व भदरवारा गांव निवासी डिल्ले को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेे जाया गया। हालत गंभीर होने पर दोनों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मेेडिकल कॉलेज में दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। देर रात खाई में दुर्घटना ग्रस्त कार में फंसे अन्य लोगों को पुलिस निकालने में जुटी रही।













