– अभाविप की राजकीय महिला डिग्री कॉलेज इकाई गठित
झाँसी. अखिल भारतीय विध्यार्थी परिषद् की राजकीय महिला डिग्री कॉलेज इकाई की घोषणा कार्यालय पर की गई.इसमें इकाई अध्यक्ष आयुषी झा एवं इकाई मंत्री ख़ुशी श्रीवास को बनाया गया. इसके साथ ही इकाई उपाध्यक्ष का दायित्व शिवानी प्रजापति, अनुराधा कुशवाहा, चांदनी श्रीवास और संध्या कोस्टा को प्रदान किया गया. अन्य नवीन दायित्व में सहमंत्री साक्षी साहू, नैंसी साहू, वंदना, रौशनी पाल, कला मंच प्रमुख शाहीन परवीन, एसएफएस प्रमुख मानसी कोस्टा, एसएफडी प्रमुख आकांक्षा साहू, कार्यकारणी सदस्य प्रीति पाल, नेहा, शालू कोस्टा, फिजा, शाहीन, नैंसी सोनी को दिये गये. अभाविप की प्रान्त उपाध्यक्ष अंजू गुप्ता ने कहा की छात्रायों की राष्ट्र निर्माण में बराबर की भूमिका है. छात्राएं जब तक आगे आकर नेतृत्व नहीं करेंगी तब तक समाज की कई विद्रूपताओं को दूर नहीं किया जा सकता. अखिल भारतीय विध्यार्थी परिषद् छात्रायों को अवसर प्रदान करती है की शिक्षा के साथ साथ छात्राएं समाज के सकरात्मक कार्यों में भी सहभागिता करें. राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य एवं विभाग संगठन मंत्री ने सभी नव दायित्व धारी छात्राओं को बधाई दी. इस अवसर पर झाँसी महानगर इकाई द्वारा नागपुर में होने वाले 66 वें राष्ट्रीय अधिवेशन के पोस्टर का विमोचन भी किया गया. इस अवसर पर महानगर संगठन मंत्री अमन विश्वकर्मा, महानगर छात्र विस्तारक शिरोमणी लोधी, जिला संयोजक अर्चित सोनी, जिला सह संयोजक आयुष उपाध्याय, प्रान्त सह एग्रिविजन प्रमुख सुधीर यादव, साक्षी वर्मा, मोनिक वर्मा, अंजलि, जयदीप सोनी आदि उपस्तिथ रहे.