आधा दर्जन घटनाओं का माल व नगदी बरामद 

झांसी। थाना जीआरपी झांसी द्वारा ट्रेनो में चोरी/लूट करने वाले 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, जिनके कब्जे से 7 अदद मोबाइल फोन, 1 टेबलेट, 1 लेडीज घड़ी व 42 हजार 500 रूपये बरामद किये गये । अनुमानित कीमत करीब 01 लाख 50 हजार रुपये बरामद कर चोरी के कुल 06 अभियोगों का सफल अनावरण ।

अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे लखनऊ जयनरायन सिंह के आदेशानुसार, पुलिस महानिरीक्षक रेलवे लखनऊ एस.के. सिंह के मार्गदर्शन, पुलिस उप महानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज अनन्तदेव के पर्यवेक्षण में, पुलिस अधीक्षक रेलवे, आगरा/झाँसी आदित्य लांग्हे के निर्देशन में ट्रेनो में आपराधिक घटनाओं की रोक-थाम एवं वांछित/वारन्टी/ इनामियां अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, झाँसी नईम खाँन मंसूरी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पाण्डेय थाना जीआरपी झाँसी के नेतृत्व में गठित जीआऱपी टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये 19 सितंबर को रेलवे स्टेशन वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी से चलती ट्रेनों में यात्रियों के कीमती सामान की लूट/चोरी करने वाले 3 शातिर अभियुक्त 1- आदित्य मिश्रा निवासी कबरई 2- ज्ञानेन्द्र रैकवार परकोटा गुरसराय 3- आकाश रैकवार गुरसराय को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से 7 अदद मोबाइल फोन, 1 अदद टेबलेट, 1 अदद लेडीज घड़ी व 42 हजार 500 रूपये बरामद किये गये । यह माल विविध गाड़ियों से उड़ाया गया था। सभी मामले थाना जीआरपी झांसी में दर्ज हैं।

पूछ-ताछ करने पर आरोपियों द्वारा बताया गया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट/ चोरी की घटनायें कारित करते है । सर्वप्रथम वह लोग लम्बी दूरी की ट्रेनों में यात्रा करते हुये हम लोग ऐसे यात्रियों को चिन्हित करते है । जो महिलाओं/परिवार के साथ शादी समारोह में जा रहे होते है । वह लोग अपनी सीट को छोड कर उन यात्रियों के पास बैठ कर मेल जोल बड़ा लेते। रात्रि में जब वह और अन्य यात्री सो जाते तो उसी समय मौका पाकर महिला यात्रियों के बैग, मोबाइल व अन्य सामान चोरी कर लेते है और उनमें रखे हुये कीमती सामान को निकाल कर खाली बैग को चलती ट्रेन से बाहर फेक देते हैं । चोरी किये हुये सामान को आपस में बराबर- बराबर बांट लेते है । इसके अलावा भी हम लोगो ने कई घटनायें की है ।

गिरफ्तार करने वाली टीम- झांसी थाना जीआरपी से उ0नि0 संजीव कुमार, वीर सिंह, अजीत सिंह, रामकरन सिंह, उ0नि0 श्री सुरेन्द्र सिंह प्रभारी अनुभागीय क्यूआरटी टीम झाँसी, राहुल देव क्यूआरटी टीम थाना जीआरपी झाँसी, उ0नि0 जितेन्द्र सिंह यादव आरपीएफ पोस्ट झाँसी, का0 राघवेन्द्र कुमार,  राहुल कुमार थाना जीआरपी झाँसी अनुभाग झांसी, हे0का0 विपिन कुमार क्यूआरटी टीम थाना जीआरपी झाँसी, मो0 शोयेब क्यूआरटी टीम थाना जीआरपी झाँसी , का0 सचिन क्यूआरटी टीम थाना जीआरपी झाँसी,  हे0का0 चन्द्रदेव सिंह अनुभागीय क्यूआरटी टीम झाँसी, हे0का0 आदिल अहमद अनुभागीय क्यूआरटी टीम झाँसी, का0 हेमन्त कुमार आरपीएफ पोस्ट झाँसी, का0 साहिल आरपीएफ पोस्ट झाँसी, हे0का0 उमेश कुमार सीआईबी आरपीएफ झाँसी, का0 सुरेन्द्र सिंह सीआईबी आरपीएफ झाँसी, का0 अरूण सिंह राठौर सीआईबी आरपीएफ झाँसी शामिल रहे।