65 वें रेल सप्ताह समारोह में झांसी स्टेशन को मिला सर्वोत्तम स्टेशन का पुरस्कार

झांसी। बुधवार को 65 वें वार्षिक रेल सप्ताह समारोह का आयोजन किया गया I  मुख्य कार्यक्रम के तहत महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे राजीव चौधरी द्वारा कोविड-19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग  (वर्चुअल  माध्यम ) से उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले मण्‍डलों,  विभागों,  कारखानों,  स्‍टेशनों पर कार्यरत कर्मचारी एवं  अधिकारियों को पुरस्‍कार प्रदान किये गये।

इस अवसर पर झाँसी मंडल में मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर की अध्यक्षता में सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विभागों, अधिकारियों एवं रेल कर्मियों को पुरस्कृत किया गया I झांसी मण्‍डल को मंडल रेल प्रबंधक के नेतृत्व में सर्वोत्तम मंडल शील्ड, समग्र सुधार मंडल शील्ड, सर्वोत्तम मंडल लेखा विभाग शील्‍ड, जनसंपर्क समग्र दक्षता शील्‍ड, (लगातार तीसरी बार), सर्वोत्तम स्टेशन प्रमाण पत्र-झाँसी स्टेशन, कार्य बागवानी शील्ड, रेल पथ(ट्रैक शील्ड), निर्माण विभाग दक्षता शील्ड, इलेक्ट्रिक लोको शील्ड, ट्रैक्शन डिस्ट्रीब्यूशन शील्ड, अंतर मंडलीय चिकित्सा शील्ड, कारखाना दक्षता शील्ड, मालभाड़ा परिचालन शील्ड, संरक्षा दक्षता शील्ड, यात्री सुरक्षा शील्ड, कार्य दक्षता शील्ड, भण्डार दक्षता शील्ड एवं मंडल स्क्रैप संग्रहण शील्ड प्राप्‍त हुयी।

मंडल रेल प्रबंधक द्वारा मंडल के कर्मठ तथा प्रतिबद्ध रेलकर्मियों के योगदान की सराहना करते हुये कहा गया कि भारतीय रेल के विकास में रेलकर्मियों द्वारा प्रदत्त उत्कृष्ट कार्यो को हम सम्मान करते हैं। साथ ही यह भी अपेक्षा करते हैं कि भविष्य में इनके कार्यो व प्रयासों में और भी विकास होगा। साथ ही इनका कार्य सहकर्मियों को कार्य के उच्चतम सोपान प्राप्त करने हेतु प्रेरित करेगा। इस अवसर पर सम्मानित होने वाले सभी रेलकर्मियों को उन्होने बधाई देते हुए पुरस्कार से वंचित रेलकर्मियों को बताया कि रेल के विकास में उनका योगदान कहीं से कमतर नही है। इस अवसर पर झांसी मण्‍डल के वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक शशि कान्त त्रिपाठी, सहायक मंडल इंजीनियर अविले यादव, डीएसटीई नेहा चौधरी, सहायक मंडल यांत्रिक इंजीनियर / ग्वालियर संजीव चाबा सहित 05 अधिकारी तथा 32 कर्मचारियों को महाप्रबंधक पुरस्कार मंडल रेल प्रबंधक द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक (तकनीकी) अमित सेंगर, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) दिनेश वर्मा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी  राजेश गुप्ता, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन दीक्षित, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) राजेश कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक अमृतांशु मौर्य, मंडल सुरक्षा आयुक्त जेथिन बी राज, रविन्द्र कुमार मंडल कार्मिक अधिकारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे I