झांसी। बुन्देलखण्ड विश्वविदयालय के कुलपति प्रो. जे वी वैशंपायन द्वारा होटल प्रबंधन विभाग के आचार्य प्रो. प्रतीक अग्रवाल को वाणिज्य संकायाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके पूर्व इस दायित्व पर व्यापार प्रशासन की आचार्य पूनम पूरी कार्य कर रही थीं। प्रो प्रतीक अग्रवाल अगले तीन वर्षों तक इस दायित्व पर रहेंगे. प्रो प्रतीक वर्तमान में होटल प्रबंधन विभाग के निदेशक एवं विभागाध्यक्ष के साथ ही प्रवेश सेल के समन्वयक के कार्य का सफलता पूर्वक निर्वाहन कर रहें है। बुन्देलखण्ड विश्वविदयालय में इस वर्ष संतोषजनक प्रवेश का एक कारण उनके द्वारा किये गये प्रयास हैं। प्रो अग्रवाल ने नए दायित्व के सन्दर्भ में कहा की वाणिज्य संकाय के छात्रों के लिए कैंपस प्लेसमेंट पर उनका प्रमुख जोर रहेगा। जब तक शिक्षा को कॉर्पोरेट और उद्योगों से नहीं जोड़ा जायेगा तब तक विश्वविदयालय अपने उदेश्य में सफल नहीं हो सकेगा। बुन्देलखण्ड विश्वविदयालय का वाणिज्य संकाय प्रवेश के लिहाज से वैसे ही अत्यधिक लोकप्रिय है। उनका प्रयास रहेगा की यहाँ से पढ़ने हर छात्र को रोजगार प्रदान किया जा सके।