किसान आंदोलन से सहमे अधिकारी रविवार को दौड़ क्षेत्र में
झांसी। मंडल में बने बांध के डूब क्षेत्र में आये किसान मुआवजा व अन्य समस्याओं के समाधान के लिए किसान रक्षा पार्टी के नेतृत्व में आंदोलनरत हैं। इस दौरान अधीक्षण अभियंता ने कह कर प््रशाासन को कठघरे में खड़ा कर दिया कि विभाग के पास बजट है सर्वे के बाद विभागीय फाइल उप जिलाधिकारी कार्यालय में अटक जाती है। किसानों की मांग पर एक बार फिर विभागीय अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर तैयार रिपोर्ट भेज देंगे, उप जिलाधिकारी कार्यालय में फाइल नहीं अटकती है तो किसानों की अधिकांश मांगों का समाधान हो जाएगा। वहीं रविवार को सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर 2 किसान प्रतिनिधियों के साथ निरीक्षण पर निकले। ललितपुर के अधिकारी सोमवार को आकर किसानों से वार्ता करेंगे।
बांधों के डूब क्षेत्र में आई जमीनों के मुआवजे से वंचित किसानों में आंदोलन के चौदवें दिन भी जोश कम नहीं हुआ। क्षेत्रों से ट्रैक्टर भर भर कर किसानों के आने का क्रम जारी है। वहीं ललितपुर से भी बड़ी संख्या में किसान आंदोलन में शामिल हो रहे हैं। इसकी तपिश सिंचाई विभाग महसूस करने लगा है। अधीक्षण अभियंता ने किसानों की समस्याओं को सुना व प्रत्येक बिंदु पर विस्तृत चर्चा की। अधीनस्थों को स्थलिय निरीक्षण कर सर्वे रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया। इसके बाद स्वयं स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट की जांच का आश्वासन दिया। ललितपुर की समस्या के लिए सोमवार को ललितपुर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को आंदोलन स्थल पर आकर किसानों से वार्ता के निर्देश दिए। वहीं सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर व किसान प्रतिनिधि चढ़रऊ धवारी पहुंचे । किसान रक्षा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरीशंकर विदुआ ने कहा कि अधिकारियों ने प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट देने का वादा किया है, समस्या समाधान की गति मंद पड़ी तोआंदोलन के उग्र रूप लेने पर विभाग स्वयं जिम्मेदार होगा। कोर कमेटी मेंबर मुदित चिरवारिया ने कहा कि किसान गांधीवादी तरीके से आंदोलनरत हैं। समस्या का शीघ्र समाधान होना चाहिए जिससे प्रशासन को किसानों का दूसरा रूप ना देखना पड़े। किसान आंदोलन की आर्थिक मदद के लिए कई समाजसेवी व कई संस्थाएं आगे आई। जिन्होंने प्रतिदिन 500 किसानों के बन रहे भोजन के लिए सामग्री उपलब्ध कराई। इस अवसर पर शिरोमणि सिंह राजपूत ,विजय कुमार कर्ण, देवी सिंह कुशवाहा, राजू कुशवाहा, दयाराम ,इमरत कुशवाहा ,श्रीपत, राजेश तिवारी, विजय शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित रहे।