अनशन स्थल पर किसानों ने कहा पंचायत कर लेंगे निर्णय
जिलाधिकारी व सिंचाई विभाग ने की जांच टीमें गठित, कृषि विभाग ने सर्वर पर फोड़ा ठीकरा
झांसी। किसान आंदोलन की तपिश से परेशान 15 वें दिन विभागीय अधिकारी अनशन स्थल की ओर दौड़े। जिला अधिकारी व सिंचाई विभाग ने भी अलग अलग 4 सदस्यीय टीम गठित कर दी, कृषि विभाग ने सरवर ना आने के कारण कार्य पूर्ण ना होने की समस्या बताई, ललितपुर सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने भी समस्या 10 दिन में समाधान का आश्वासन दिया। इस पर किसानों ने कहा देर रात किसान पंचायत कर आगे की रणनीति पर निर्णय लेंगे।
झांसी में किसान रक्षा पार्टी के नेतृत्व में 15 दिन से चल रहे किसान आंदोलन की तपिश जिला प्रशासन एवं सिंचाई ,कृषि विभाग में देखने को मिली। जिलाधिकारी ने किसान नेता गौरीशंकर विदुआ से वार्ता करते हुए आश्वासन दिया कि उनके द्वारा गठित 4 सदस्य टीम 10 दिन के अंदर समस्या का समाधान करेगी। निर्धारित समय में समस्या का समाधान नहीं होता है तो आगे के आंदोलन के लिए स्वतंत्र हैं। वही अधीक्षण अभियंता अंबुज द्विवेदी भी सोमवार को किसानों के बीच ललितपुर से आए जिलेदार के साथ पहुंचे। ललितपुर में बने बांध डूब क्षेत्र में आए किसानों की जमीनों के मुआवजे के मामले से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए भी 10 दिन का समय मांगा एवं झांसी की समस्याओं के समाधान के लिए भी उन्होंने कहा कि टीम गठित कर दी गई है वह भी 15 दिन में समस्याओं का समाधान कर देगी। कृषि विभाग के उप निदेशक के के सिंह भी धरना स्थल पर पहुंचे उन्होंने कहा कि किसानों के ज्ञापन मिलते ही वंचित किसानों के किसान सम्मान निधि एवं फसल बीमा का कार्य प्रारंभ कर दिया गया था। सरवर परेशान ना करता तो अब तक समस्या का समाधान हो जाता सरवर ठीक होते ही तत्काल समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। किसान आंदोलन को दिल्ली से आम आदमी पार्टी के विधायक भी समर्थन करने पहुंचे लेकिन उन्हें प्रशासन ने सिंचाई विभाग के मेन गेट से ही लौटा दिया। किसानों ने कहा कि सभी विभागों ने अपना अपना पक्ष रखा। सभी विभाग के अधिकारी आए अब आगे क्या करना है इसके लिए देर रात एक किसान पंचायत होगी, जिसमें आगे की रणनीति पर निर्णय लिया जाएगा। वही समाज सेवी प्रिंस कटियार ने सभी किसानों के भोजन की व्यवस्था की साथ ही आगे भी मदद का आश्वाशन दिया। इस अवसर पर मुदित चिरवारिया, अमर सिंह, पप्पू पाल, मुन्ना चौधरी सहित सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित रहे।