झांसी। रेसुब झाॅसी स्टेशन पोस्ट पर तैनात उ0नि0 राजकुमारी गुर्जर, स0उ0नि0 विमल कुमार पाण्ड्ेय को दौराने एरिया गस्त झाॅसी स्टेशन प्लेटफार्म न0 01/07 पर नावालिग बच्चा घूमते हुये दिखा। संदेह होने पर पूछताछ करने पर अपना नाम सद्दाम पुत्र मोहम्मद हुसेन उम्र 15 वर्ष निवासी कपूर टेकरी ओरछा गेट वाहर जिला झाॅसी उ0प्र0 बताया। उसका कहना था कि अपने पिता से नाराज होकर बिना बताए घर से भाग कर आया है। बाद उक्त नाबालिग लडके को समझा बुझाकर रेल सुरक्षा बल थाना झाॅसी स्टेशन लाया गया। रेलवे चाइल्ड लाईन झाॅसी के सदस्य बिलाल उल हक, गौरीशंकर वर्मा को अग्रिम कार्यवाही वास्ते सुपुर्द किया गया।