मेडिकल कॉलेज में डॉ रजनी और टीम ने किया सफल ऑपरेशन
झांसी। रानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की टीम ने जटिल ऑपरेशन कर एक महिला को नई जिंदगी प्रदान की है। 6 जनवरी को सुबह आर्मी अस्पताल बबीना से एक मरीज को नार्मल प्रसव के 8 घंटे बाद बहुत ही गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया। नार्मल डिलीवरी के बाद अत्यधिक रक्त स्त्राव होने के कारण महिला को मेडिकल कॉलेज के स्त्री एवं प्रसूति विभाग में रेफेर किया गया। यहाँ सहायक आचार्य डॉ रजनी गौतम, सीनियर रेजिडेंट डॉ गौहर व एनिस्थिसिया विभाग के सीनियर रेजिडेंट डॉ फरहद एवं डॉ हिमांशु की टीम ने लगभग दो घंटे चले ऑपरेशन के बाद मरीज को ट्रोमासेण्टर से वेंटीलेटर पर शिफ्ट करवाया। डॉ रजनी गौतम ने बताया की मरीज की कनाडी (प्लेसेंटा) का अधिकांश भाग बच्चेदानी से चिपका हुआ था जो रक्त स्त्राव की वजह था। मरीज की नाडी एवं रक्तचाप भी काफी कम था। मरीज को दो बार सीपीआर दिया गया। उसके बाद बच्चेदानी निकलने का निर्णय किया गया। मरीज की हालत अब पहले से बेहतर है। उन्होंने बताया की यह एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण ऑपरेशन था जिसे उनकी टीम ने बहुत ही साहस और धेर्य से किया। उन्होंने सफलता का श्रेय सम्पूर्ण टीम को दिया। मरीज की देखरेख व आगे का इलाज जारी है।