झांसी। बुधवार को मण्डल रेल प्रबंधक संदीप माथुर द्वारा रेलवे बोर्ड से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार विक्रेता विकास सेल का उद्घाटन मण्डल भण्डार डिपो, झाँसी में किया गया। इस विक्रेता विकास सेल में झाँसी एवं आस-पास के क्षेत्र के विक्रेताओं को आरडीएसओ नियंत्रित मदों के अवलोकन व उन्हें विकसित करने का अवसर प्राप्त होगा।
इस अवसर पर एक प्रदर्शनी का उद्घाटन भी मण्डल रेल प्रबंधक द्वारा किया गया। इसमें आरडीएसओं से सम्बंधित मदों का प्रदर्शन पूर्ण विवरण के साथ किया गया। विक्रेताओं ने भी इस प्रदर्शनी में भाग लिया एवं इस प्रदर्शनी के द्वारा आरडीएसओ मदों एवं आरडीएसओं में रजिस्टर होने के लिये जानकारी प्राप्त की। विक्रेता विकास सेल में सोमवार से शुक्रवार (अवकाश को छोड़ कर) प्रातः 10ः00 बजे से 01ः00 बजे तक बिक्रेता बन्धु मदों का अवलोकन कर सकते है एवं संम्बधित जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबंधक/तकनीकी अमित सैंगर, अपर मण्डल रेल प्रबंधक/ओपी दिनेश वर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय ) राजेश कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ सिग्नल एवं दूर संचार इंजीनियर (में लाइन) अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (सी एंड डब्ल्यू ) करुणेश श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी एवं अन्य विक्रेता भी उपस्थित रहे।