फरियादियों के लिए बनाया शिकायत कक्ष, कई सुविधाएं बढीं

झांसी। जनपद के थाना प्रेमनगर की पुनर्निमित रिपोर्टिंग चौकी बिजौली का लोकार्पण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक-दिनेश कुमार पी० द्वारा शिलापट्ट का अनावरण कर किया गया। पुलिस चौकी के इस भवन में कई तरह की सुविधाएं बढ़ाई गई हैं। फरियादियों के लिए एक अलग शिकायत कक्ष की स्थापना की गई है, जिसमें बैठकर फरियादी अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। इसके अलावा सिपाहियों के लिए कक्ष भी बनाये गए हैं, जिनसे उन्हें दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने बताया कि बिजौली चौकी का रिनोवेशन हुआ है। चौकी के भवन की छत, दरवाजे और फर्नीचर खराब थे. जन सहयोग और सरकारी मद मिलाकर यह काम कराया गया है. चौकी के जीर्णोद्धार के साथ हमने जवानों से यह अपेक्षा की है कि व्यवहार और कार्यक्षमता में सुधार और बढ़ोत्तरी करें।

गौरतलब है कि झांसी जनपद के पुलिस थानों एवं चौकियों का नवीनीकरण व जीर्णोद्धार तथा आगंतुक कक्ष एवं महिला हेल्प डेस्क आदि का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसी क्रम में थाना प्रेमनगर अन्तर्गत रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बिजौली का जीर्णोद्धार एवं पुनर्निर्माण कराया गया। इस अवसर पर झाँसी जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक-दिनेश कुमार पी०, झाँसी महापौर-रामतीर्थ सिंघल,पुलिस अधीक्षक नगर-विवेक कुमार त्रिपाठी और ऐ०एस०पी०(प्रशिछु) अभिजीत आर०शंकर, क्षेत्राधिकारी सदर-हिमांशु गौरव, थाना प्रेमनगर प्रभारी निरीक्षक-रणविजय सिंह, बिजौली चौकी प्रभारी- उप निरीक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह तथा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति, व्यापारीगण व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण तथा आमजन आदि मौजूद रहे।