प्रथम चरण को विकसित करने के लिए सैद्धांतिक अनुमोदन

लखनऊ/झांसी। ललितपुर एयरपोर्ट के प्रथम चरण को विकसित करने के लिए सैद्धांतिक अनुमोदन प्रदान कर दिया गया है। बुंदेलखण्ड, विंध्य क्षेत्र में झांसी, चित्रकूट, सोनभद्र में एयरपोर्ट का विकास जारी है। ललितपुर हवाई पट्टी का निर्माण द्वितीय विश्व युद्ध के समय में हुआ था, लेकिन उपयोग में नहीं आने की वजह से अक्रियाशील है। ललितपुर की हवाई पट्टी को विकसित किए जाने के लिए राज्य सरकार ने प्रयास शुरू किया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुंदेलखण्ड क्षेत्र के विकास के लिए ललितपुर हवाई अड्डे के प्रथम चरण को अनुमोदन प्रदान कर दिया है। बता दें कि ललितपुर एयरपोर्ट यूपी और मध्य प्रदेश बॉर्डर पर होने की वजह से दोनों राज्यों के साथ बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास में सहायक होगा।

14 हवाई अड्डों का हो रहा विकास
सीएम योगी के निर्देश पर विश्वस्तरीय हवाई सेवाओं के लिए यूपी लगातर अग्रसर है। प्रदेश में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट समेत 14 हवाई अड्डों का विकास तेजी से किया जा रहा है. बरेली और कुशीनगर हवाई अड्डा उड़ान के लिए तैयार हैं. वहीं अलीगढ़, आजमगढ़, मेरठ, मुरादाबाद और चित्रकूट दो महीने में तैयार हो जाएंगे। बुंदेलखंड क्षेत्र में डिफेंस कॉरिडोर का निर्माण भी तेजी से जारी है. ललितपुर एयरपोर्ट यूपी और मध्य प्रदेश बॉर्डर पर होने की वजह से दोनों राज्यों के विकास में सहायक होगा।